प्यार में अक्सर ऐसा होता है,जो सबसे ज़्यादा लव करता है वही रोता है
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया
परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ़ हो
हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थेतु म हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है पर गलती होने पर अपना समझाकर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है
जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है
झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए
सही नहीं की कुछ चीज़े डर कर इस जमाने में पूरी उम्र निकल गई उन्ही गलतियों की कीमत चुकाने में
परवाह नहीं मेरी तो नजर क्यों रखते होमैं किस हाल में जिंदा हूं ये खबर क्यों रखते हो
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है
तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे
उनकी खामोशियां बोल देती है जिनकी बात नहीं होती प्यार वो भी करते हैं जिनकी कभी मुलाकाते नहीं होती
ये जो हालात है एक दिन सुधर जाएंगे पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे
वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्योंअब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा
वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा
क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो
अब तक समझ नहीं पाया कि आखिर उसकी चाहत क्या है जब दूर जाना ही था तो पास आने की क्या जरूरत थी
जाने दो अब क्या करोगे दिल के अरमान सुनकर खामोशी तुम ना समझ पाओगे और ना हम बता पाएंगे
वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया
जब उसका दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है एक सागर मेरी आँखों से बहा करता है
नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द की वजह मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है
नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द की वजह मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है
वफ़ा की जंग मत करना भूत बेकार जाती है ज़माना जीत जाता है मोहब्बत हार जाती है
हमारा तज़किरा छोड़ो हम ऐसे लोग हैं जिन को नफरत कुछ नहीं मोहब्बत मार जाती है
याद नहीं क्या क्या देखा अपना मंज़र भूल गए इतने बम फोड़े है की अपना ही घर भूल गए
इतना अनमोल तो नही फिर भी हमारी कदर करना शायद हमारे बाद हम जैसा ना मिले
मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा
पछतावा होता है उस पल, जब अपनी पसंद किसी और की बन जाती है दुल्हन सपने हम देखते रहते हैं और हकीकत कोई और बना लेता है
Bhai Love Shayari Dalo Na Plz
ReplyDelete